घर का ताला तोड़ कीमती सामान ले गए चोर नोन नदी किनारे फेंका बक्सा - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

19.11.19

घर का ताला तोड़ कीमती सामान ले गए चोर नोन नदी किनारे फेंका बक्सा

पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
चोरी हुआ बक्सा दिखाती अजय कुमार की पत्नी


घाटमपुर मंगलवार कोतवाली क्षेत्र के गांव शयोढ़ारी में सोमवार की रात को घर का ताला तोड कर चोर बक्सा ले गए ।सुबह देखने पर मचा हड़कंप।
बताते चलें कि जाजपुर चौकी के अंर्तगत शयोढ़ारी गांव निवासी अजय कुमार उर्फ कल्लू पुत्र ननखऊ कुरील एक गरीब मजदूर व्यक्ति है ।अपने बच्चों व परिवार के पालन पोषण करने के लिए मेहनत मजदूरी करता है। सोमवार शाम को खाना खाने के बाद घर का ताला लगा कर दूसरे घर सोने चले गए। सुबह अजय कुमार के पिता ननखऊ अपनी दुकान खोलने आये तो ताला टूटा हुआ पड़ा था।जब अजय कुमार को खबर दी तो उसने देखा की उसके घर में रखा बड़ा बक्सा खुला पड़ा है और छोटा बक्सा गायब है। जिसमें  11000रू की सोने की झुमकी,10000 की पायल 1000की बिछिया 6जोडी साड़ियां 3500 रू कीमत की , आधार कार्ड,पैन कार्ड,बीमा बांड रखे थे। चोरों ने ले जाकर नदी के किनारे सामान ले गए और बक्सा फेंक दिया ।जब सुबह सलामतपुर निवासी अमित कुमार  खेतों की तरफ जा रहा था।तब नोन नदी को जाने वाले रास्ते पर बक्सा पड़ा दिखाई दिया। नजदीक जाकर देखने पर आधार कार्ड, पैन कार्ड व उसमें रखी घर के लोगों की फोटो मिली ।यह देख कर वह पहचान गया और अजय कुमार के घर पर आकर खबर दी तब लोगों ने जाकर बक्सा और कपड़े घर  लेकर आए जिसकी सूचना थाना कोतवाली में दिया है पुलिस ने जांच करके करवाही करने का आश्वासन दिया है

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!