कानपुर, मंगलवार,माल रोड स्थित क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार शाम 5:00 बजे से नवजीवन महोत्सव का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें पास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस जॉनसन ने प्रार्थना करके शुरुआत की और यूनाइटेड क्रिस्चियन कमेटी के जनरल सेक्रेटरी पादरी अजीत एंनसन ने क्वायर टीम के साथ परमेश्वर की आराधना में अगुवाई की । वही पास्टर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जीतेंद्र सिंह , हेलीना सिंह व एसोसिएशन के तमाम पादरियों ने मुंबई से आए हुए परमेश्वर के दास शेखर कलियन जी को माला पहनाकर और बुके भेंट कर स्वागत किया। परमेश्वर के दास कलियन जी परमेश्वर के वचन से प्रचार किया और बताया कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें और वह नाश न हो परन्तु अनंत जीवन पाए और बताया कि मनुष्य को धर्मी होने की आवश्यकता नहीं है। उसे सिर्फ आत्मिक जीवन जीने की जरूरत है ।यदि मनुष्य आत्मिक जीवन व्यतीत करें तो हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकता है यहां पर हजारों लोगों की भीड़ रही। जिसमें मुख्य रूप से पादरी राजकुमार, पादरी संजय एल्विन, पादरी राजूएल्विन , पादरी साजू इलियास, पादरी जगराम सिंह पादरी सी एल पॉल ,पादरी रवि कुमार , पादरी डी के सागर, पादरी प्रदीप राव इन्द्रकुमार पादरी हनन्या पानी आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रभु यीशु मसीह मेंआत्मिक जीवन जीने से उत्तर प्रदेश बन सकता है उत्तम प्रदेश
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!