घाटमपुर, मंगलवार, नगर पालिका परिषद के वार्ड बसन्त विहार में कुछ इस तरह गली गलियारों में मवेशियों को बांधा जा रहा है। उसी जगह गोबरों के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए है जो कि बिमारियों को दावत दे रहे है, तो वहीं वार्ड शास्त्री नगर भी कम नहीं पुर्व सभासद विजय बाल्मीकि कि गली में दोनों ओर गोबर डालते हैं और गली में भैस बांधकर गंदगी फैलाई जा रही है।एवम् आवा गमन में बड़ी असुविधा होती है। कई बार लोग रात में जानवरों से भिड़ जाने से चोटहिल भी हों जाते हैं बाद में जानवरों के मालिक मारपीट पर अमादा होते हैं।
इसकी सूचना कई माह पहले नगर पालिका को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की गई थी परन्तु कार्यवाही न होने के चलते लोगों में रोष व्यक्त हैं। किसी दिन बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!