पास्टर जगराम सिंह
घाटमपुर,कानपुर,के चिड़ियाघर में बृहस्पतिवार को सुबह से बड़े जोर शोर के साथ चिल्ड्रन्स डे मनाया गया जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के बच्चे बसों के द्वारा व अपने साधनों के द्वारा चिड़ियाघर में खुशियों का इजहार किया।
जैसा कि आप जानते हैं.14 नवंबर को चाचा नेहरू जी के जन्म दिवस की याद में बाल दिवस मनाया जाता है। क्योंकि चाचा नेहरू बच्चों से बहुत प्यार करते थे ।इसलिए आज के दिन स्कूलों में छुट्टी रहती है ।और स्कूल टीचर व बड़े बुजुर्ग बच्चों के साथ खुशियां मनाते हैं। खेलते हैं आनंद करते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं। जैसा कि आज नवाबगंज कानपुर चिड़ियाघर में शहर के तमाम सैकड़ों बच्चे व सरकारी स्कूल के बच्चे चिड़ियाघर में जानवरों के साथ लुफ्त उठाया ।वहीं पर बच्चो ने बंदरों ,भालू ,पक्षियों ,हिरन, वनमानुष ,दरियाई घोड़ा, डायनासोर, व जलचर, रात्रिचर,सरीश्रप आदि के बाडो में जाकर उनको देखा और उनके विषय में टीचरों से जानकारी ली। वहीं कुछ बच्चे चहलकदमी करते नजर आए। और झूला झूलते हुए दिखाई दिए। वहां पर आए हुए पुराने लोगों ने बताया कि जिस तरीके से पहले जानवर थे अब ऐसा नहीं है अब बहुत ही बदलाव हो चुका है।साफ सफाई अच्छी हो गई है देखरेख भी अच्छी हो गई है। लेकिन इसका बच्चों का क्या फर्क पड़ता है वह तो इधर उधर दौड़ते नजर आए और ट्रेन का भी सफर किया। इस तरीके से बाल दिवस मना कर अपना समय व्यतीत किया और चाचा नेहरू को याद किया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!