कानपुर (Kanpur) – घाटमपुर (Ghatampur) कोतवाली में बुधवार वन्य एवं पर्यावरण की मुख्य सचिव कल्पना अवस्थी ने सीएचसी का अचौक निरीक्षण किया।जिसके चलते खामियां मिलने पर सचिव ने डाक्टरो को फटकार लगाई।
जानकारी के मुताबिक वन्य एवं पर्यावरण की सचिव कल्पना अवस्थी ने घाटमपुर में अचौक निरीक्षण किया सबसे पहले महिला सचिव ने पतारा व जहांगीराबाद में चौपाल लगा कर लोगो की जनसमस्या सुनी। साथ ही उनकी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। उसके बाद मुख्य सचिव ने सीएचसी घाटमपुर का औचक निरिक्षण किया। वही निरीक्षण के दौरान पूरे सीएचसी में हड़कंप मच गया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!