कानपुर,16 नवंबर शनिवार को कानपुर पास्टर एसोसिएशन की एक विशेष बैठक न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में दोपहर बाद 3:00 बजे हुई। जिसमें पिछले दिन नवजीवन महोत्सव को सफल होने के उपलक्ष में सारे पास्टर लोगों को एसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी जानसन डी एस ने लोगों को धन्यवाद और बधाइयां दी। और बताया कि आने वाले वर्ष में सब लोग मिलकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। साथ ही एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे दिसंबर माह में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन को मनाया जाएगा। जिसमें शहर के नौजवानों की टोली कैरल सिंगिंग का भी आयोजन किया जाएगा। और प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 19 दिसंबर को दोपहर 11:00 बजे से क्रिसमस रैली मोती झील से फूल बाग बाग तक निकाली जाएगी।
जिसमें कानपुर के मसीह समाज व सभी धर्मों के लोग सम्मिलित होंगे। बैठक में शहर के डीएम व एसएसपी व अन्य अधिकारियों के लिए भी प्रार्थना की व धन्यवाद भी दिया क्योंकि बीते 4 से 6 नवंबर में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन उपस्थित रहा और अंत में सभी लोगों ने यह निर्णय लिया की शहर के डीएम व उच्च अधिकारियों से मिलकर शहर के सभी चर्चो में क्रिसमस के अवसर पर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए मांग करेंगे। बैठक में उपस्थित पादरी संजय राज सिंह, पादरी अनिल गिलवर्ट, पादरी प्रदीप राव, पादरी राजकुमार पादरी ,एबी सिंह, पादरी रविंद्र कुमार, पादरी रवि कुमार ,पादरी हरी सिंह इन्द्र कुमार दास पादरी, जगराम सिंह ,पादरी प्रकाश सुनारे, वह शहर के तमाम पादरी गण उपस्थित रहे और अंत में देश के लिए शांति उन्नति की प्रार्थना की गई।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!