घाटमपुर, शनिवार को सुबह 10 बजे सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी एवं चाइल्ड लाइन के तत्वधान में किदवई नगर कानपुर से किदवई नगर कानपुर से यात्रा निकलना सुनिश्चित हुआ है जो कि विधायक महेश त्रिवेदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर फिर भी नगर से रवाना किया गया इस यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर चााा्ड लाइन के बारे में लोगों को जागरूक किया और यह यात्रा नौबस्ता होते हुए रामईपुर पतारा घाटमपुर में रूक कर हस्ताक्षर अभियान सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी द्वारा रखा गया जो कि बाल शोषण एवं बाल मजदूर मुक्त कानपुर नगर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत तहसीलदार विजय यादव एवं नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र जी एवं घाटमपुर प्रभारी निरीक्षक नवाब अहमद ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की।
इसके उपरांत अधिवक्ताओं एवं सब इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन एवं कई पुलिसकर्मी होमगार्ड एवं जन सामान्य लोग ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम आज चाइल्ड लाइन दोस्ती के अंतर्गत किया गया ।एवं इस कार्यक्रम मैं लगभग 600 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया हस्ताक्षर कर कार्यक्रम को पूर्ण किया और फिर यात्रा भीतर गांव सांड होते हुए पूरे किदवई नगर चाइल्डलाइन कार्यालय एवं सुभाष चंद्र सोसाइटी कार्यालय में आकर समाप्त किया गया। इस मौके पर लगभग 30000 से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया ।और निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा प्रदीप पाठक उमाशंकर सिंह चौहान मंजू लता दुबे गौरव सचान रीता सचान दीक्षा शिवानी के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!