घाटमपुर तहसीलल के अंर्तगत साढ़ इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आगमन की जानकारी होते ही सपा कार्यकर्ताओं ने बडी तादाद में हाथ मे झंडे और फूल माला लेकर भव्य स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार पूर्व क्षेत्रीय विधायक इंद्रजीत कोरी के पौत्र अनाविल सिंह के तिलक समरोह में सरीक होने के लिये जा रहे थे। तिलक समारोह में शरीक होने से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पूर्व विधायक के गांव पहुचकर उनके माता पिता कि प्रतिमाओं का अनावरण भी किया ।
आपको बता दें कि इंद्रजीत कोरी इनके पहले फहतेपुर जिले के किशनपुर सीट से पाँच बार विधायक एवं नारायण दत्त तिवारी सरकार में राज्यमंत्री रहे है ।पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आगमन के चलते जैसे ही पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला साँढ़ पहुंचा, वैसे ही सपा कार्यकर्ताओं ने हाथ मे झंडे लेकर नारेबाजी करते हुये सपा सुप्रीमो का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!