 |
1-जला हुआ घर 2-घर में आग लगाना 3 दबंगों द्वारा घर का गिराया जाना 4-उप जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र |
घाटमपुर थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बिलगवां निवासी मीना देवी पत्नी रामअवतार ने उपजिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपने परिवार को बचाने के लिए गुहार लगाई है ।बताया कि दिनांक 24 नवंबर को शाम 7:00 बजे मीना के घर पर दबंग व अपराधी किस्म के राजकुमार पुत्र राम सिंह, कल्लू ,श्री बाबू पुत्र रामचंद्र ,निवासी बिलगवा और उनके चार साथी अज्ञात लोग जो उनके रिश्तेदार हैं। लाठी-डंडों से और धारदार हथियारों से घर में घुसकर वार किया और मारा-पीटा साथ ही उनकी बहू सुमन व लड़कियों ज्ञानवती, गुड़िया, राधा, व अनीता के कपड़े फाड़ कर बेइज्जत किया नग्न अवस्था में घर से बाहर निकाल दिया और घर का सामान जेवर ट्रैक्टर में भरवा ले गए और अंत में घर में आग लगा दी। जिससे पूरा घर जलकर नष्ट हो गया है ।इसकी सूचना 112 नंबर को दिया काफी देर बाद पुलिस आई और उल्टा ही पूरे परिवार को गाली गलौज देकर चली गई। जब गांव के प्रधान व गांव वालों ने पूरी सच्चाई पुलिस को बताई तो उन्होंने कहा थाने में आकर रिपोर्ट लिखवाओ। पीड़ित महिला परिवार सहित25 नवंबर को थाने गई तो पुलिस ने उल्टा पति रामअवतार पुत्र सुनील के ऊपर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी । रिपोर्ट नहीं लिखी बल्कि उल्टा पति व लड़के को साजिशन बेगुनाह को धारा 151 में चालान कर दिया। जिसमें उन्होंने अपना जमानत करवाना पड़ा।आज परिवार डर के मारे बेघर घूम रहा है। पुलिस का कोई सहयोग नहीं मिल रहा बल्कि पुलिस अपराधियों का ही साथ दे रही है उनका कहना है कि हमें धमकी दी है कि गांव से बाहर भाग जाओ नहीं जान से मार डालेंगे । मीना ने अपनी गुहार उप जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया उनका कहना है कि इस सरकार में हम दलितों की कोई नहीं सुनता अगर नहीं सुना गया तो हम और परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!