पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर
घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत कड़ीहन ताला एवं एच पी पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार से जा रहे लोडर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर।जिसके चलते मौके पर ही बुजुर्ग की दर्द नाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार रामकिशन घाटमपुर कोतवाली के कटरा गांव का रहने वाला था। मंगलवार दोपहर रामकिशन अपने लड़के की साली की शादी का कार्ड देने अपनी बेटी के घर गया था।वह लड़की के घर भदौली से गांव के लिए घर वापस आ रहा था।तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी।वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को शिनाख्त कर इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी होते ही परिजनों पर कोहराम मच गया हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!