कानपुर, बुधवार,माल रोड स्थित क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज परिसर में मंगलवार शाम 5:00 बजे से नवजीवन महोत्सव का कार्यक्रम दूसरे दिन शुरू हुआ। जिसमें पास्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस जॉनसन ने प्रार्थना करके शुरुआत की और यूनाइटेड क्रिस्चियन कमेटी के जनरल सेक्रेटरी पादरी अजीत एंनसन व क्वायर टीम के साथ परमेश्वर की आराधना में मनीष जेकब ने अगुवाई की । वही मुंबई से आए हुए परमेश्वर के दास शेखर कलियनपुर ने परमेश्वर के वचन से प्रचार किया और बताया कि प्रभु यीशु मसीह एक ही समय में मनुष्य और परमेश्वर और पुत्र थे जो मनुष्य के पापों के लिए स्वर्ग छोड़कर धरती पर अपने बनाए हुए इंसान के साथ रिश्ता जोड़ कर अपने पिता के पास बैठने के लिए मनुष्य को चुना है जो कोई अपने पापों से पश्चाताप करता है।और उसकी आज्ञा को मानता है ।तो वह परमेश्वर के साथ स्वर्गीय जीवन का आनंद उठाने लगता है इसी के साथ लोगों के लिए प्रार्थना भी की ।जिसमें कई महिलाओं के अंदर से दुष्ट आत्माएं निकली जो सालों से बीमारी की दशा में थे। वह चंगे हुए और बहुत से लोगों ने विश्वास किया ताकि उनको बीमारियों से छुटकारा मिले और स्वर्गीय जीवन जी सकें। और बताया कि जब हम स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा और जब हम उत्तम बनेंगे तो हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन जायेगा
।यहां पर हजारों लोगों की भीड़ रही। जिसमें मुख्य रूप से पादरी जितेंद्र सिंह, हेलिना सिंह,पादरी राजकुमार, पादरी उदय भान, पादरी प्रकाश सोना रे ,पादरी संजय एल्विन, पादरी राजू एल्विन , पादरी साजू इलियास, पादरी जगराम सिंह पादरी सी एल पॉल ,पादरी रवि कुमार , पादरीपादरी हरीसिंह पादरी अनिल गिलवर्ट, पादरी लक्ष्मन पॉल, पादरी एबी सिंह पादरी डी के सागर, पादरी प्रदीप राव इन्द्रकुमार दास, पादरी हनन्या पानी आदि लोग उपस्थित रहे। महोत्सव की संचालक ने बताया कि 6नवम्बर को आखरी सभा होगी जिसमें 5 से 6000 लोगों की भीड़ होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!