पास्टर जगराम सिंह
घाटमपुर । बृहस्पतिवार , कस्बा स्थित जवाहर नगर पश्चिमी मूसा नगर रोड सरकारी अस्पताल के पास सुबह 3:00 बजे आग लग जाने से कई दुकाने जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह 3:00 बजे सरकारी अस्पताल के बगल में रोड के किनारे रखी हुई गुमटीओ में आग लग गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार आग कूड़े के ढेर में थी पर किसी के ध्यान न देने पर आग ने सुलगते सुलगते एक बड़ा रूप ले लिया और हाईवे के किनारे रखी हुई गुमटियां उसी आग की चपेट में आ गई।
वेल्डिंग की दूकान में रखा सिलेंडर फटा
स्थानीय लोगों के अनुसार एक गुमटी में वेल्डिंग का सामान मौजूद था । वह गुमटी भी आग की चपेट में आ गयी और गुमटी में रखा सिलेंडर धमाके के साथ फट गया । जिसके कारण कपड़े की गुमटी,ऑटो पार्ट्स की दुकान, सिलाई की दुकान, हेयर कटिंग की दुकान में भी आग लग गई । जानकारी होने पर लोगों ने डायल 100 को फोन किया तब फायर बिग्रेड की गाड़ी आई और आग बुझाने का प्रयास किया। परंतु फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर खराब हो गई जिसके चलते आग और आगे बढ़ गई। थोड़ी देर बाद दूसरी गाड़ी बुलाई गई तब कहीं आग पर काबू किया गया ।
स्थानीय मनीष ठाकुर ने बताया कि यदि सिलेंडर ना फटता तो दूसरी दुकानों का नुकसान ना होता वही लोगों का कहना है कि आग बुझाने वाली गाड़ियां ज्यादा काम में ना आने के कारण एक साधारण गाड़ी बनकर रह जाती है और वक्त आने पर काम नहीं आती ।अगर पहली गाड़ी टाइम से आ जाती और खराब ना होती तो इन गरीब लोगों की दुकानें न जल पाती।अनीश टेलर ,राजेश सविता ,प्रद्युमन गोस्वामी, आदि लोग मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!