 |
प्रार्थना करते लोग |
घाटमपुर,कस्बे आछी मोहाल पश्चिमी के खीस्ती कलीसिया के पास्टर जगराम सिंह की अगुवाई में प्रत्येक वर्षों से क्रिसमस डे का त्योहार बड़े ही धूमधाम से श्री लक्ष्मणदास छात्रावास घाटमपुर में मनाया जाता रहा है। उसी क्रम में इस वर्ष भी बड़ा दिन मनाने की तैयारियां शुरू कर दिया है ।और शासन से भी अनुमति प्राप्त कर लिया है। इस बात से मसीह समाज के लोग खुश हैं । दिसम्बर लगते ही मसीह लोग एक दूसरे के साथ मिलकर क्रिसमस पर्व की बधाईयां देना शुरू कर देते हैं। और घर घर जाकर प्रभु यीशु मसीह के जन्म के सुसमाचार को पहुंचाते हैं। शान्ति और उन्नति के लिए प्रार्थना भी करते हैं साथ ही केक भी काटते है। और फिर सब लोग मिलकर एक साथ 25 दिसम्बर को प्रार्थना करते हैं। जिसमें शहर ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शामिल होते हैं। साथ ही एफएमपीबी चर्च व चर्च आफ गाड चर्च में भी सजावट अभी से शुरू हो गई है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!