कानपुर शहर में सोमवार को सुबह 11बजे कानपुर के पास्टर एशोसिएसन व मसीह समाज के लोगों ने मिलकर फिल्म डायरेक्टर फराह खान, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और कमेडियन भारती सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के विरुद्ध में कानूनी कार्यवाही करने हेतु एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने का कारण -
बताते चलें कि बीते 25 दिसम्बर बुधवार को क्रिसमस के दिन एक शो बैंक वैंचर में मसीह आराधना शब्द हालेल्लुयाह (परमेश्वर की महिमा और स्तुति हो) का भददा मज़ाक उड़ाया गया ।और इस शब्द को रबीना टडन, फराह खान, भारती सिंह ने गन्दी गाली कहकर मसीह धर्म को अपमानित किया है।पास्टर एसोसिएशन के लोगों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन में बताया।कि हालेल्लुया शब्द परमेश्वर की महिमा के लिए और ईश्वर की आराधना करने के लिए इस्तेमाल करते हैं ।जिसके कारण मसीह समाज के लोगों को बड़ी ठेस पहुंची है ।इस लिए आज मसीह समाज के लोग व पास्टर एसोसिएशन के लोगों ने मिलकर एडीएम सिटी को सुबह 11:00 बजे उनके खिलाफ अति आवश्यक कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें सैकड़ों लोग इकट्ठे होकर शांतिपूर्वक विरोध किया।
मुख्य रूप से एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेंद्र सिंह, पादरी हरि सिंह पादरी एबी सिंह, पादरी अजीत एनसन, सिस्टर हेलिना सिंह, पादरी हनन्या पानी, पादरी इंद्र कुमार दास ,पादरी रवि कुमार, अनिल गिलवर्ट आदि लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!