पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
![]() |
1-आराधना करती क्वायर टीम 2- यीशु मसीह के जन्म की घटना का मंचन करते हुए बच्चो की झांकी। 3- कार्यक्रम को देखते हुए लोग। 4- लघु नाटिका प्रस्तुत करते बच्चे। |
कानपुर मंगलवार को न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर कानपुर के द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य पर एक गेस्ट हाउस में, राजा यीशु जन्मा कार्यक्रम का आयोजन सायं 5:00 बजे से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चर्च के वरिष्ठ पादरी ए बी सिंह ने प्रार्थना से की। क्वायर टीम ने प्रभु यीशु के जन्म के गीतों के द्वारा, एक सितारा आसमां पर जा रहा, रोशनी से उसकी चमका।। जहां चारवाहे नाचे झूम के आज सभी गा रहे सुर मिला रहे हैं ।एवं राजा यीशु आए हैं, सब मिलकर गाएंगे खुशियां मनाएंगे आदि गीतों को गाकर परमेश्वर की आराधना की। एवं संडे स्कूल के बच्चों के द्वारा परमेश्वर की महिमा के गीतो पर डांस किया ।साथ ही वैतसदा चिल्ड्रेन्स होम के बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्म की घटना को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया। जिन्होने सारे लोगों का मन मोह लिया । और खूब तालियां बटोरी।क्वायर में संगीत का संचालन भाई रोहित जान एवं मनीष जेम्स ने किया । लोगों ने बच्चों को सराहा और उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में सैंटा क्लॉस ने बच्चों के साथ डांस किया और क्रिसमस गिफ्ट बांटे।
चर्च के पादरी जितेंद्र सिंह ने लोगों का स्वागत करते हुए परमेश्वर के वचन पवित्र बाइबल से शांति और उद्धार के संदेश को बताया। और 19 दिसंबर को दिन में 11:00 बजे से तुलसी उपवन मोतीझील से क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड तक क्रिसमस रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सारे लोगों को शामिल होने के लिए प्रार्थना की । साथ ही 25 दिसम्बर तक कैरल सिंगिंग का भी आयोजन किया जाएगा । अंत में मिसेज हेलीना सिंह ने आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया और प्रीत भोज का भी आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से पादरी अजीत एनसन, पादरी अनिल गिलवर्ट ,पादरी इंद्र कुमार ,पादरी रवि कुमार ,पादरी भीम सिंह ,पादरी राकेश मसीह, पादरी संजय एल्विन, पादरी राजू एल्विन, पादरी हरि सिंह, एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!