कानपुर,घाटमपुर कस्बा, रविवार 3 बजे से आछी मोहाल पश्चिमी में खिस्ती कलीसिया के बच्चों द्वारा हो रही क्रिसमस की तैयारी ।
जैसा कि आप जानते हैं कि 25 दिसम्बर को प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन होता है ।जो पूरी दुनिया में मसीही लोग आपस में मिल जुल कर बड़े धूमधाम से यह त्योहार मनाते हैं। और केक काटते हुए एक दूसरे को प्रेम के साथ खिलाते हैं साथ ही शान्ति का सन्देश भी देते हैं। और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं। साथ ही हर जाति हर वर्ग के लोग आकर एक दूसरे को बधाई देते हैं और गले मिलते हैं। चर्च की सेविका बहन मंजू लता ने बताया कि दिसंबर लगते हैं बच्चों को यीशु मसीह के जन्म के ऊपर नाटक, नृत्य , भाषण ,आदि सिखाना शुरू हो जाता है ,जो हम लोग सिखा रहे हैं। बच्चे भी यह देख कर उत्साहित हैं। और गांव शहर से बच्चे सीखनेआते हैं। मुख्य रूप से आलीजा बेथ, शिखा गौतम, सिखाने में सहयोग कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!