कानपुर, घाटमपुर, गुरुवार दोपहर 12बजे से पास्टर एसोसिएशन उप्र कानपुर की ओर से तुलसी उपवन मोतीझील से क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड तक क्रिसमस रैली का आयोजन किया गया ।बेना झाबर, चुन्नी गंज,परेड चौराहा, बड़ा चौराहा होते हुए क्राइस्ट चर्च इंटर कालेज मैदान में सम्पन्न हुआ। हजारों की तादाद में लोग क्रिसमस रैली में भाग लिया। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से पास्टर व मसीही समाज के लोग मिलकर भव्य रैली में सामिल हुए ।रैली का स्वागत विभिन्न स्थानों में किया गया ।
एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि क्रिसमस रैली का आयोजन करने का मकसद सिर्फ इतना है की मसीह समाज के लोग मिलकर सब धर्मों के लोगों को क्रिसमस व नए साल की शुभकामनाएं व बधाइयां देना है। और देश की उन्नति के लिए प्रार्थना करना है ।रैली में छोटे-छोटे बच्चे व सैंटा क्लॉज व स्वर्ग दूतो ने लोगों को उत्साहित किया । और लोग कार, मोटरसाइकिल, रिक्से, सजाकर लाये, और सैकड़ों लोग पैदल नाचते गाते हुए मार्च कर रहे थे। जिसमें मुख्य रूप से पादरी अजीत एनशन, जॉनसन डीएस, संजय एल्विन ,सी डेनियल ,एबी सिंह, प्रदीप सिंह ,राकेश मसीह, हरी सिंह ,रवि कुमार, इंद्र कुमार दास आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!