कानपुर, शहर सोच फ़ाउंडेशन द्वारा दिन बुधवार को माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 95वी जयंती के अवसर पर कानपुर स्थित मलिन बस्ती में गर्म कपड़े खाने की सामग्री फल मिठाई समोसे चोक्लेट आदि का वितरण करवाया गया ।
वृहस्पतिवार को 9बजे रात को हमारी सोच संस्था मैसूर (कर्नाटका) की है जो कि अलग अलग शहर में जरूरतमंद लोगों के लिए काम करती है इसकी दूसरी शाखा फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)और आज तीसरी शाखा की कानपुर शहर में शुरुआत बस्ती में ज़रूरतमंद लोगों को ज़रूरत का समान वितरण किया।फाउंडेशन का उद्देश्य असहाय व गरीब लोगों की मदद करना है फ़ाउंडेशन की पहल गांव-गांव जाकर मेडिकल कैंप लगाना तथा जरूरतमंद लोगों तक मेडिकल सुविधा व दवाए निशुल्क पहुँचाना है।
कार्यक्रम की व्यवस्था, सोच टीम की ,अनुप्रिया पाण्डेय ,सुप्रिया गुप्ता, स्वेता पाण्डेय,अदिति तिवारी ,वंदना शाक्या,अंकिता सिंह,मानसी शिवम्,ने की।इस अवसर पर सोच फ़ाउंडेशन फ़तेहपुर की मधु साहू रूखशार क़ुरैशी नीता गुप्ता वंदना देवेदी व सोच मैसूर (कर्नाटका )की अनामिका सोनी उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!