पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर सोमवार 9 दिसम्बर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। साढ़ चौकी क्षेत्र के कुन्दौली गांव के पास बीती रात पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई जिसमें हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र उर्फ सिफ्फल पासी के पैर में गोली लगी पुलिस ने बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की इस मामले को लेकर एस पी ग्रामीण प्रधुम्न सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे बताया कि इसके पास से एक 315 बोर का तमंचा ,खोखा कारतूस और पूर्व में हुए कन्दौली गांव में बुजुर्ग व्यक्ति के कपड़े व मृतक का आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। और इस व्यक्ति का पिछला आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। औऱ इसका साथी राजकुमार उर्फ पुन्ना तो गिरफ्तार किया है और एक साथी अमरसिंह वहां से भागने में सफल रहा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!