पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर कस्बा के मुख्य चौराहे पर सोमवार रात 9:30 बजे एक टूरिस्टर बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। जैसे ही चौराहे के पहले बस पहुंची पीछे वाले पीछे वाले पहिए से धुएं का गुबार लोगों को दिखाई दिया। रोड पर खड़े हुए लोगों की नजर बस पर पड़ी तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। फिर भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोका। दौड़कर के लोगों ने बस ड्राइवर को हाथ देकर बस रुकवाया। जैसे ही बस रुकी वैसे ही बस से जोरदार से धुआं निकलना शुरू हो गया ।
यात्री खिड़की और दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाने को निकल पड़े ।ड्राइवर ने बताया की ब्रेक शू जाम हो जाने से हमें पता चल गया था इसलिए गाड़ी रोकते रोकते धुआं निकलने लगा। गनीमत रही कि समय रहते लोगों की नजर बस में पड़ गई वरना कन्नौज जैसा बस हादसा कस्बा घाटमपुर में भी हो जाता ।सारे यात्री रास्ते में ही किसी प्रकार से रात बिताया ।
पुलिस आई और लोगों की सहायता की समय रहते यात्रियो की जान बच गई।लोग ईश्वर को धन्यवाद देते नजर आए। यात्रियों में दहशत भर गई। वही समाज सेवी संस्थाओं ने खाने पीने का इंतजाम किया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!