जिस दौरान खुद के प्राण न्योछावर कर दिए । कैबिनेट मंत्री कमल रानी और प्रशासन की उपस्थिति में ऐसे वीर शहीद हवलदार धर्मेन्द्र सिंह की अंत्येष्टि पर उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और माँ भारती के सपूत को श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
परिजनों को सरकार द्वारा हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया । उनके परिवार के जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही उनके बेटे से बात की तो उसने भी अपने को फोर्स में ओफिसर बनकर देश की सेवा करने का मकसद बताया । पिता के शहीद होने के बाद भी उसके मन में देश की सेवा करने का जज्बा दिखाईं दिया। वही सैकड़ों लोगों की आंखों में आंसू निकलते नजर आए। पतारा, रघुनाथपुर, रतनपुर, घाटमपुर, जहांगीराबाद, बरौली,किवडिया, रंजीतपुर नंदना,शयोढ़ारी आदि क्षेत्रीय लोगों का जन शैलाब शहीद के गांव देखने को उमड़ पड़ा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!