कानपुर नगर के चकेरी क्षेत्र के श्याम नगर में पुलिस ने रविवार देर शाम को छापेमारी कर एक घर मे चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से संचालक व संचालिका समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट पिछले एक साल से संचालित था।
मामले का खुलासा करते हुए चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि श्याम नगर रामपुरम में अजय सिंह नाम के व्यक्ति के मकान में पिछले कई दिनों से सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर रविवार देर शाम को पुलिस ने मकान में छापेमारी की। मौके से दो संचालक और दो संचालिका, एक ग्राहक और चार युवतियों को पकड़ा।
जिसके बाद पुलिस सभी को श्याम नगर चौकी ले आयी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अचलगंज उन्नाव निवासी राघवेंद्र शुक्ला उर्फ राजन और पशुपति नगर नौबस्ता निवासी आसुतोष ओझा दोनों साढ़ू हैं और अजय सिंह के मकान में पिछले एक साल से किराए पर रहकर अपनी पत्नियों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाते हैं। राघवेंद्र ने बताया कि उन्ही के साथ किराए पर बकेवर फतेहपुर निवासी बलवीर की पत्नी ग्राहक लाने का काम करती है। जिस पर उसे कमीशन मिलता है। इसके अलावा पुलिस ने एक ग्राहक लाल कुर्ती कैंट निवासी सत्यम द्विवेदी को भी पकड़ा है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है। चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!