घाटमपुर क्षेत्र ब्लॉक पतारा सीएचसी में रविवार सुबह 10:00 बजे से बेतन न मिलने से नाराज़ एंबुलेंस कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन ।
पतारा सीएचसी में एंबुलेंस कर्मियों ने 3 माह से वेतन न मिलने पर नाराज 108 और 102 के कर्मचारियों ने सीएचसी परिसर पर हाथों में काली पट्टी बांधकर शान्ति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया ।उन्होंने बताया कि यदि उनको वेतन नहीं मिलता है । तो 16 जनवरी से जेवीके कंपनी के खिलाफ चक्का जाम करेंगे ।कर्मचारियों ने बताया कि 3 माह से जेवीके कंपनी हमारा वेतन नहीं दे रही है।
एंबुलेंस के कर्मचारी पंकज ,गुरुनाम सिंह ,राजेश कुशवाहा, सतीश कुमार, आलोक कुमार ,श्याम कुमार, अख्तर ,ज्ञान सिंह ,और विवेक यादव ने बताया कि 3 माह से वेतन न मिलने से लोग परिवार और खुद के खर्चे ना चल पाने के कारण लाचार हैं। और उनका दुकानों में भी उधारी हो चुकी है जिसके कारण खाने पीने का सामान नहीं मिल पा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!