रिपोर्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर सोमवार, कोतवाली क्षेत्र के गांव नन्दना में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने झाड़ू लगा कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया । और बताया कि स्वच्छ रहने से बीमारियों से बचाव होता है और हम स्वथय भी रहेंगे। एक जानवर भी जब बैठता है तो साफ कर करके ही बैठता है फिर हम तो इंसान हैं। हमने भारत को स्वच्छ रखने की सपथ खाई है तो भारत को स्वच्छ बनायेंगे। उनको देख ग्रामीण भी सफाई में लग गये।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!