घाटमपुर सोमवार साढ़ थाना में पकड़े गए एटीएम हैकर, जिसमें मुख्य सरगना फरार है। एसपी ग्रामीण श्री प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि थाना साढ़ इंचार्ज देवेन्द्र कुमार रावत की टीम ने 5लोगो को पकड़ा है जो बैंक को लाखों का चूना लगाते थे। ये लोग पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, को निशाना बनाते थे। अपने मित्रों रिश्तेदारों के एटीएम को 2000 रू महीने किराये में लेकर वारदात करते थे। जिससे बैंकों को लाखों का लाखों का चूना लगाया।
बरामद सामान---
पकड़े गए लोगों के पास से 62 एटीएम 5 मोबाइल 5 सिम और एक स्वीफट डिजायर गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने सबको जेल भेजा है। पकड़े गए सातिरो ने अपना नाम लवकुश प्रजापति निवासी करबिगवां, थाना नरवल , रोहित निवासी करबिगवां, रितेश निवासी गोपालपुर, थाना साढ़, अर्जुन निवासी करबिगवां, हिमांशु निवासी बर्रा 2 बताया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इनको बरइगढ़ से पकड़ा है पुलिस टीम नेएक बड़ी सफलता हासिल की है।
फरार सरगना- पुलिस ने बताया कि अभी जो मुख्य मास्टर माइंड फरार है जल्दी ही पकड़ लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!