- Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

11.1.20

  
सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय


चंदौली शुक्रवार- केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय अपने दो दिवसीय दौरे पर चन्दौली पहुँचे है. जहां नौबतपुर बॉर्डर स्थित क्षतिग्रस्त कर्मनाशा पुल और डायवर्जन मार्ग का निरीक्षण कर प्रगति जानी. एनएच 2 पर बन रहे अस्थाई पुल पर आवागमन 12 जनवरी को शुरू हो जायेगा. पिछले 15 दिनों से यूपी बिहार बॉर्डर पर परिचालन ठप होने से हर रोज करोड़ो का व्यापार हो रहा प्रभावित हो रहा है.हालांकि युद्ध स्तर काम करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों की तारीफ करने के साथ ही इसके जांच की बात कही.

दरअसल 28 दिसम्बर को कर्मनाशा नदी पर स्थित यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया.  जिसके बाद इस पुल के दोनों तरफ कार्यदाई संस्था पीसीएल और मेंटेनेंस संस्था सोमा कंस्ट्रक्शन की मदद से दोनों तरफ अस्थाई पुल का निर्माण किया जा रहा है. जो अब अंतिम पड़ाव पर है. जिसमें से एक लें काम पूरा हो गया है. जिसे 12 जनवरी को शुरू कर दिया है. जबकि दूसरा अस्थाई पुल भी एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा और दोनों पुल पर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने जिलाधिकारी और कप्तान को निर्देशित करते हुए की इस पर 50 टन की क्षमता तक के वाहन को गुजारा जा सकता है. और उसके नीचे भार वाहन को ही यहां से गुजारा जाय. ताकि इसकी सुचिता बनी रहे.

गौरतलब है कि इस पुल टूटने की प्रारंभिक जांच में पुल निर्माण में अनियमितता के साथ ही ओवरलोडिंग बड़ी वजह बनकर सामने आई थी. जिसकी जांच दिल्ली की तीन सदस्यी तीन कर चुकी है. इसके अलावा अहमदाबाद से भी एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है. जो अपनी जांच रिपोर्ट केंद्रीय टीम को सौपेगी. उसके बाद इस पुल के भविष्य का फैसला होगा कि इसे तोड़कर नए पुल का निर्माण करवाना है या फिर इसका मेंटेनेंस करवाना है.

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!