.
हरदोई। वृहस्पतिवार,मेले के निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक बिलग्राम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसोला, कटरी परसोला, निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , एवं सहोरा में संचालित पशु आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। इसके दौरान बच्चों की उपस्थित, मिड डे मील, खेल सामग्री, पाठ्य पुस्तक, यूनीफार्म, स्वेटर वितरण आदि की समीक्षा की तथा उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिये कि समय से विद्यालय आयें ।और बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा दें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने राजकीय पशु चिकित्सा एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय छिवरामऊ का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान दोनों जगहों पर चिकित्सक अनुपस्थिति मिलें, जानकारी करने पर गांव वालों ने बताया कि चिकित्सक प्रत्येक दिन आते है। क्षेत्रीय वन अधिकारी रेन्ज बिलग्राम के निरीक्षण में वन अधिकारी व उपस्थित कर्मचारी ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी भ्रमण पर गये है।
ब्लाक बिलग्राम के ग्राम भुढ़वनपुरवा में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में निर्माण में प्रयोग की जा रही सरिया, सीमेंट, ईंट आदि की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा उपस्थित एई एवं जेई को निर्देश दिये कि निर्माण में गुणवत्ता परक सामग्री प्रयोग की जाये ।निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। आईटीआई बिलग्राम के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थित एवं वर्कशाप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें प्राशिक्षार्थियों को देखा ।उपस्थित फोर मैन असद आलम सिद्वीकी तथा शिक्षकों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षार्थियों को सभी ट्रेडों में उचित प्रशिक्षण दें। ताकि प्रशिक्षार्थी स्वयं या अन्य स्थानों पर रोजगार प्राप्त कर सकें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने बिलग्राम ब्लाक के ग्राम सहोरा में संचालित पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा उपस्थित ग्राम प्रधान, सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाये ।खाने में हरा चारा भी दिया जाये। उन्होने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि नियमित पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करें ।सभी पशुओं के टैग लगाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रामविलास यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!