घाटमपुर कोतवाली के पतारा क्षेत्र के पड़री लालपुर में स्थित महावीर मंदिर परिसर में मां भगवती परमार्थ समिति के द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया । सुबह 10बजे से लेकर 3बजे तक सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही ।लोग बड़े धूमधाम से खिचड़ी खाने का आनंद उठाया।
और समिति के द्वारा लोगों को रजाईयां और बर्तन भी बांटे गए। ये उपहार पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। मुख्य रूप से समिति के सदस्य बाबूराम पांडेय, पुनीत दीक्षित, सूर्य कुमार मिश्रा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!