रिपोर्टर पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
घाटमपुर, सजेती में मंगलवार को 8 बजे से चल रही हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के दौरान स्कूलों में शक्ति दिखाई दी।
कोतवाली अंतर्गत सजेती के एकलव्य इंटर कॉलेज में प्रथम पाली की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में गणित का पेपर प्रशासन की उपस्थिति में शांति पूर्वक कराया गया।
सुरेन्द्र कुमार सचान व केन्द्र परवेक्षक श्रीमती शालिनी की देखभाल में शांति पूर्वक परीक्षा हुई। कालेज के प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार सचान जी ने बताया कि हाईस्कूल में प्रथम पाली में कुल 382 छात्र परीक्षा दे रहे हैं। बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो यह ध्यान में रखकर परीक्षा कराई जा रही है।
परीक्षा को नकल विहीन कराये जाने के लिए कमरों में डबल सीसी कैमरे लगाए गए हैं।वही स्कूल गेट पर उपस्थित प्रशासन की उपस्थिति में परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिसमें , बेल्ट,स्लेट, पोलीथीन अवैध समाग्री गेट पर ही रखवा दिया गया। आदेशानुसार जूतों को उतरवाकर देखने के बाद फिर से पहनकर परीक्षा कक्ष में जाने दिया जाता है। और समय से परीक्षा शुरू हुई। जिसमें अमर सिंह सचान, कुलदीप कुमार सचान, सुमित कुमार सचान, अरविंद कुमार मिश्रा, प्रेम शंकर पाल आदि उपस्थित रहे। परीक्षा के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे खिले हुए नजर आए कि पेपर अचछा था। लेकिन कुछ लोगों के चेहरो पर उदासी भी नजर आई।
साथ ही कस्बे में गांधी स्कूल, जीजीआईसी, कै,सु सिंह,आद्यौगिक जनता इंटर कॉलेज, व किसान इंटर कॉलेज धरमंगदपुर में भी शांति पूर्वक परीक्षा हो रही है ।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!