मोदी ने भाजपा के सांसदों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए योगदान देने का किया आह्वान - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

3.3.20

मोदी ने भाजपा के सांसदों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए योगदान देने का किया आह्वान

आवाज़ ब्यूरो

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों का देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने में योगदान देने का मंगलवार को आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र हित के लिए यह अपरिहार्य है।

समाचार एजेंसी "यूनीवार्ता" के अनुसार श्री मोदी ने यहां संसद के पुस्तकालय भवन में आयोजित पार्टी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। 
Narendra.modi

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम यहां राष्ट्रीय हितों को पूरा करने के लिए आये हैं। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है और विकास हमारा मंत्र है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिये शांति, एकता और सौहार्द का होना अपरिहार्य है। उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के लिए पार्टी हित देश हित से अधिक महत्वपूर्ण है। इसका परिणाम हमने देखा है। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों को समाज में शांति, सौहार्द और एकता सुनिश्चित करने के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।

दिल्ली के दंगों से आहत दिख रहे श्री मोदी अपने भाषण में भावुक हो गए। उन्होंने पूछा कि आजादी के लिए जान देने वालों ने देश के लिए क्या यही सोचा था, आज हम कहां पहुंच गए हैं, देशभक्ति से ज्यादा दल को अहमियत क्यों दे रहे हैं।

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और थावरचंद गहलोत मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!