ट्रक के खूनी पहियों के नीचे आई मासूम, मौके पर मौत - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

4.3.20

ट्रक के खूनी पहियों के नीचे आई मासूम, मौके पर मौत


ए. सूफियान
घाटमपुर । कस्बे के मुख्य चैराहे पर दिन भर लगने वाले जाम ने आज शाम एक और माॅं का ऑंचल सूना कर दिया। कस्बे की तरक्की की बलवेदी पर बतौर किश्त आज एक और मासूम घर का ऑंगन छोड़ गयी। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड घाटमपुर में किराये पर रह रहे मलवाॅं निवासी प्रदीप कुमार अपनी पत्नी अनुष्का को धरमंगदपुर स्थित किसान औद्योगिक इण्टर कालेज से बारहवीं की परीक्षा दिलाकर घाटमपुर वापस लौट रहे थे। 
mother of  child deceased in accident
Add caption


मोटरसाइकिल जैसे ही मुख्य चैराहे स्थित पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस के सामने पहुंची तभी बगल में चल रहा ट्रक मोटरसाइकिल से टकरा गया जिससे अनुष्का की गोद से 3 वर्षीया मासूम अवनी छिटक कर ट्रक के पहियों के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। भीड़ ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत कर मुख्य मार्ग खाली करवाया।



No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!