ए. सूफियान
- क्लीनचिट ले कर जा सकेंगे गाँव
- इलाक़ाई लोगों को पता रहेगा कि बाहर से आया व्यक्ति क्वेरंटाईन पीरियड में है
घाटमपुर। परदेश से देर-सबेर घर लौट कर आ रहे लोगों को ग्रामीणों द्वारा गाॅव में न घुसने देने व कोरोना का सस्पेक्ट होने के संदेह पर पुलिस बुला लेने जैसी समस्याओं से निजात के लिये चिकित्साधीक्षकों को नये आदेश प्राप्त हुए हैं।
अब सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक परदेश से लौटे शख्स का प्राथमिक स्तर पर जाॅच कर उसमें कोरोना वायरस के लक्षण न पाये जाने की क्लीनचिट भी सौप सकेंगे। साथ ही साथ उस शख्स को 14 दिन तक आइसोलेशन में रहने को कहा जायेगा.
घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक पावैं सचान ने बताया कि उस शख्स के निवास के बाहर एक नोटिस भी चस्पा होगी, जिसमें उस शख्स के क्वेरंटाइन पीरियड शुरू होने की तारीख और खत्म होने की तारीख भी दर्ज होगी।
जिससे तय मियाद में कोई उस शख्स के घर में मिलने नहीं जायेगा और आईसोलेटेड शख्स को आखिरी तारीख भी याद रहेगी। हालांकी परदेश से लौटकर घर आने वाले मामलों में कमी आई है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!