घाटमपुर ,बुधवार ,सुबह 11 बजे से सामाज सेवी संस्था "अमर दीप सेवा संस्थान" मंडी समिति गेट के सामने कानपुर रोड घाटमपुर के तत्वाधान में बाटा स्वल्पाहार।
संस्था के पदाधिकारी श्री राकेश कुमार राही जी ने बताया कि संस्थान के सभी गणमान्य लोगों ने मिलकर कोरोना कोबिड 19 बीमारी के चलते लाक डाउन के कारण जो लोग रास्ते में भूखे प्यासे आ रहे हैं ।उन्हें स्वल्पाहार वितरित किया जा रहा है ।जिससे कोई भी व्यक्ति भूखा ना जा सके।यह भी बताया कि दर्जनों लोगों को स्वल्पाहार आज बांटा गया । और निरंतर आगे भी करते रहेंगे। यही हमारा मानव धर्म है कि हम जरूरत के समय लोगों के काम आ सके। मुख्य रूप से श्री राजेश शर्मा, श्री अजीत सिंह, एवं श्री एन अंसारी ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!