घाटमपुर कस्बा, शुक्रवार, हर वार्ड में सेनेटाइजेशन का कार्य जिम्मेदारी से चल रहा है।
वैश्विक महामारी कोरोना कोबिड19 के बढ़ती समस्याओं को देखते हुए बीते दिनों में कैबिनेट मंत्री ने संक्रमण से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद को शख्त निर्देश दिए गए थे। जो आदेश के अनुपालन में कस्बे के नगर अध्यक्ष संजय सचान ने कर्मचारियो को आदेशित किया कि सभी वार्डों को सेनेटाइज किया जाये।
पालिका कर्मचारी सुनील कुमार ने बताया कि 29 मार्च से काम किया जा रहा है ।शास्त्री नगर, कजियाना , जवाहर नगर पूर्वी प्रथम ,जवाहर नगर पूर्वी द्वितीय, जवाहर नगर पश्चिमी, शिवपुरी पश्चिमी, शास्त्री नगर ,कृष्णा नगर ,मोहल्ले में काम हो चुका है। जो बचे हुए वार्ड है उनमें भी जल्दी ही काम पूरा हो जाएगा। जिससे बीमार मुक्त भारत बन सके।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!