आवाज स्टाफ
कानपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के आह्वान पर आम आदमी पार्टी के कानपुर नगर जिला अध्यक्ष अरविंद कटियार के नेतृत्व में घाटमपुर विधानसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में सरकार की कथित गरीब मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्ले कार्ड लेकर एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल का सांकेतिक पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है।
![]() |
आप जिलाध्यक्ष अरविंद कटियार |
आप के कार्यकर्ताओं ने कारपोरेट ताकतों के दबाव में सरकार द्वारा मजदूरों एवं प्रवासियों को रेल में सुविधाएं न उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है।
![]() |
नगर अध्यक्ष अंसार अहमद |
कानपुर नगर जिला अध्यक्ष अरविंद कटियार ने बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं प्रवासियों के दुख दर्द को आसान बनाने की आवश्यकता है जिस पर सरकार का ध्यान न के बराबर है। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को सरकार को आईना दिखाने के मकसद से अपने अपने घरों में घरों में शांतिपूर्ण ढंग से रेल मंत्री के पुतले का सांकेतिक दहन एवं प्ले कार्ड लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल के इस्तीफे की मांग करने का आह्वान किया था. गुरुवार को घाटमपुर विधानसभा प्रभारी बलवंत सचान घाटमपुर नगर अध्यक्ष अंसार अहमद वरिष्ठ कार्यकर्ता आसिफ फारुकी सुनील सचान इरफान डॉ बलराम सिंह पाल समेत आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में प्लेकार्ड में पीयूष गोयल मुर्दाबाद रेल मंत्री इस्तीफा दो लिखकर रेल मंत्रालय की कथित विफलताओं का विरोध किया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद कटियार द्वारा अपने आवास पर रेल मंत्री पीयूष गोयल का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अंसार अहमद ने बताया कि समूचे देश मे श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन तो शुरू कर दिया गया लेकिन सरकार की हठधर्मिता व कुप्रबंधन के चलते रेलमंत्री की संवेदनहीनता सामने आई है।
उन्होंने कहा कि सरकार की इसी संवेदनहीनता के कारण देश का गरीब और मजदूर अपने घर पहुंचने से पहले ट्रेन में भूख प्यास से तड़प रहा है। नवजात शिशुओं की देखभाल से लेकर बच्चों को पानी तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर महिला की मौत और शव के पास मासूम बच्चे की वीडियो से सरकार की संवेदनहीनता सामने आई है। आम आदमी पार्टी की मांग है कि रेल में सफर कर रहे प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की देखभाल के साथ उनके भोजन, दवाई, पानी व छोटे बच्चों के दूध की समुचित व्यवस्था की जाए और रेलमंत्री को बर्खास्त किया जाए।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!