नाबार्ड के चुने गए नये अध्यक्ष जी०आर०चिंतला, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में खुशी की लहर - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

27.5.20

नाबार्ड के चुने गए नये अध्यक्ष जी०आर०चिंतला, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में खुशी की लहर


आवाज़ स्टाफ



लखनऊ  

भारत सरकार के नियुक्ती उपरान्त श्री जी. आर. चिंतला ने बुधवार को नाबार्ड के अध्यक्ष का पद संभाल लिया।

नाबार्ड के अध्यक्ष का पद संभालने से पूर्व चिंतला बेंगलुरु स्थित नैबफिन्स के प्रबंध संचालक के पद पर आसीन थे।

श्री चिंतला भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली से स्नातकोत्तर है। नाबार्ड में अधिकारी के रूप में नियुक्त होने के उपरांत उन्होने नाबार्ड के  प्रधान कार्यालय मुंबई और उसके हैदराबाद लखनऊ चंडीगढ़ अंडमान और निकोबार द्वीप नई दिल्ली और बेंगलुरु स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों में विभिन्न क्षमतायो में काम किया। श्री चिंतला ऐग्री बिज़नस फ़ाइनेंस लि. हैदराबाद के दो वर्षो तक उपाध्यक्ष और बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान (बर्ड) लखनऊ के निदेशक भी रहे।


श्री चिंतला को अनेकों परामर्शी समनुदेशन भी सौपे गए जिसमे स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (एसजीएसवाई) का अनुसूचित जातियों/जनजातियों की आकांछाओं की पूर्ति करने में प्रभावोत्पादकता प्रमुख था जिसकी अनुशंसायों से सम्पूर्ण देश में एसजीएसवाई के स्थान पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) शुरू करने में मदद मिली।


श्री चिंतला ने नाबार्ड में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप के जनजाति और गैर- जनजाति के खोपरा (नारियल) उत्पादक कृषको को उनके उत्पाद की लाभकारी कीमत सुनिश्चित करवाने के लिए वहाँ कृषक उत्पादक संगठनो का सफलतापूर्वक  शुभारंभ करवाया।


श्री चिंतला बीस से अधिक देशों जिसमे बोलिविया ब्राज़ील केन्या सेनेगल इंडोनेशिया और संयुक्त राज्य अमेरिका चीन यूरोपियन देशों में अपने शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण और समनुदेसनों पर कार्य करने के लिए भ्रमण किया है।


श्री चिंतला के समृद्ध और विभिन्न क्षेत्रो के आधार स्तरीय अनुभवों से नाबार्ड की कृषि और ग्रामीण विकास के मुद्दो के प्रति प्रतिबद्धता के विशेष रूप से वर्तमान महामारी की चुनौती और गहन होने की अपेक्षा है।चिंताला जी की नियुक्ति पर सहायक महाप्रबंधक सुमन शुक्ला नाबार्ड कानपुर डॉ. शिवलाल सिंह निदेशक अर्पित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान घाटमपुर कानपुर  ने ख़ुशी जाहिर की 

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!