ए. सूफियान
घाटमपुर। गुरुवार की सुबह एक गरीब परिवार के लिए कहर बनकर टूटी।
चौमासे में कच्चे मकान की छत दुरुस्त करने के इरादे से सपरिवार मिट्टी खोदने नदी के किनारे कगार पर गयी महिला टीला ढहने से बेहिसाब मिट्टी में दब गई।
परिजनों ने महिला को तुरत फुरत बाहर निकाला और आनन फानन में घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया परंतु महिला ने दम तोड़ दिया।
मामला सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा का है।
गांव के कल्लू की पत्नी गीता देवी(32) मिट्टी लेने नदी किनारे गयी थी। मिट्टी खोदने के दौरान टीला ढह गया और गीता मिट्टी में दब गई।
अस्पताल लाने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की दो पुत्रियां अंकिता, हंशिका व एक पुत्र अंकित है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!