जहानाबाद / फतेहपुर
संवाददाता - नूर मोहम्मद
रात्रि गश्त के दौरान कस्बा इंचार्ज द्वारा भैंस चोरों को पकड़कर भैंस मालिक के सुपुर्द करते हुए चोरों को थाने लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अपराध रोकने हेतु कस्बा इंचार्ज विवेक सिंह द्वारा रात्रि गश्त किया जा रहा था करीब 1:00 बजे के आसपास चार लोग एक कीमती भैंस को लेकर जा रहे थे कि तभी कस्बा इंचार्ज के निगाह उन चोरों पर पड़ी.
उन्होंने मैं हमराही के चोरों के पास जाकर भैंस के बारे में जानकारी हासिल करना चाहा तो चोरों ने बताया कि उक्त भैंस उनकी है जिस पर कस्बा इंचार्ज ने भैंस छोड़ने के लिए कहा भैंस छूटते ही मलिकपुर निवासी अपने मालिक मोहम्मद सलीम के वहां जाकर खड़ी हो गई.
कस्बा इंचार्ज ने सलीम को जो कि ऊपर छत पर सो रहा था आवाज दिया जब वह नीचे आया तब उससे पूछने पर पता चला की भैंस सलीम की ही है भैंस सलीम की सुपुर्दगी में दे दी गई है और चोरों को थाने लाया गया जिसमें मौका पाकर एक चोर भागने में सफल हो गया.
मोहम्मद सलीम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग छत पर सो रहे थे भैंस नीचे बंधी थी जिसको बदमाश खोल ले गए थे परंतु कस्बा इंचार्ज की मेहरबानी से हमारी भैंस हमें वापस मिल गई है और पुलिस पर हमारा भरोसा कायम हो गया है कस्बा इंचार्ज विवेक सिंह की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!