दो मोटरसाइकिलों मैं जोरदार टक्कर चार घायल - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

11.6.20

दो मोटरसाइकिलों मैं जोरदार टक्कर चार घायल

संवाददाता नूर मोहम्मद

जहानाबाद/ फतेहपुर

फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर कोठी के सामने दो मोटरसाइकीलें आमने-सामने टकरा गई जिससे 4 मुसाफिर घायल हो गए जिनमें से दो को कानपुर रिफर किया गया।


जानकारी के अनुसार अमरनाथ उम्र लगभग 28 वर्ष एवं रमाकांत लगभग 40 वर्ष पुत्र सैयददीन निवासी नोनारा अपनी डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 71 वाई 3040 से किन्हीं कारणवश जहानाबाद आए थे और अपना काम निपटा कर नोनारा वापस जा रहे थे। 

अभी वह नहर कोठी के पास पहुंचे थे की दूसरी तरफ से दशरथ उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र मुखिया एवं शिवचरण उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गण सीतापुर अपनी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पैशन प्रो से जहानाबाद आ रहे थे ।
दोनों मै आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। 

टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए  किसी ने पुलिस को फोन कर दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद पहुंचाया।



घायल अमर नाथ एवं रमाकांत को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया परंतु दशरथ और शिवचरण को गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!