नूरमोहम्मद/ फतेहपुर
सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी गौतम नगर इलाके में एक महिला को उसके जेठ व जेठानी द्वारा बुरी तरह मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश आया है। मारपीट से महिला कथित तौर पर बेहोश हो गई। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला संजीदा व उसका पति मोहम्मद राशिद एवं उसके बच्चों को पुश्तैनी घर में बने शौचालय का प्रयोग करने से मना करना विवाद की जड़ बताई जाती है। पीड़िता के अनुसार शौचालय का उपयोग न करने देने से उसे व उसके पति तथा बच्चों को मजबूरन दूसरों के शौचालय का उपयोग करना पड़ता है। इसी बात को लेकर बार-बार उनका घर में विवाद होता है।
पीड़िता ने यह भी बताया की उसके ससुर द्वारा बंटवारा किया जा चुका है। जिसका रजिस्टर्ड वसीयत भी हो चुकी है। परंतु जेठ जेठानी लगातार उसे परेशान करते रहते हैं। पीड़िता के अनुसार पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिए जाने से मामला सदर कोतवाली तक पहुंचा है। इसके बावजूद भी तथाकथित जेठ और जेठानी अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहे हैं।
एक ओर जहां 'स्वच्छ भारत अभियान' को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शासन और प्रशासन शौचालयों को लेकर गंभीर है वहीं महिला की कथित पिटाई स्वच्छ भारत अभियान के मुंह पर तमाचा है।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!