रिपोर्ट-पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
*जिला हरदोई बुधवार दोपहर 12 बजे कराही में पावर हाउस की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता से की बात और दिया प्रार्थना पत्र।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल वर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से कराही पावर हाउस की बिजली समस्या को लेकर आज अवर अभियंता एस०के चंद्रा और अधीक्षण अभियंता हरदोई से मिलकर मण्डल महामंत्री राघुवेन्द्र सिंह ने बम्हनाखेड़ा के अंतर्गत कराही पावर हाउस की समस्या के सम्बंध में बात की तो अधीक्षण अभियंता ने 7 से 10 दिनों में समस्या का समाधान हो जाने की बात कही ।
और अवर अभियंता एस०के०चंद्रा ने गांव कर 63 केवी ट्रांसफार्मर को बदलवाकर 100 केवी जल्दी ही रखवाने की बात कही मौके पर जेई कराही की ले जाकर कटी बिजली लाइन जोड़ने के लिए भी बताया और जर्जर तार भी दिखाए इस पर जेई ने बताया कि ये जर्जर लाइन भी बदल दी जाएगी जिससे आये दिन होने वाली समस्या से क्षेत्र के लोगों को निजात मिल जाएगी।
और निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलना शुरू हो जाएगी।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजन तिवारी,मण्डल महामंत्री राघवेंद्र सिंह और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। और खुशी जाहिर किया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!