रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
हरदोई ,थाना अतरौली की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहा व फैक्ट्री पर रात में छापा मारकर कई लोगों को हिरासत में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल वर्मा ने बताया कि हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शस्त्र व फैक्ट्री को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) क्षेत्र अधिकारी (संडीला )के पर्यवेक्षक थानाध्यक्ष अतरोली में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 5 .7.2020 को समय रात 11:00 बजे घेरवा मोड पर जा पहुंचे ।तो वहां चार व्यक्ति बैठे हुए थे जैसे ही दौड़ा कर पकड़ा वैसे ही एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
पुलिस ने अभियुक्त:-
1-मुनीराम चौरसिया पुत्र चिरंजीव प्रसाद निवासी हीरूपुर
2-गुल्ले उर्फ इंद्रेश निवासी नरिया खेड़ा
3- लालता पुत्र रामदीन निवासी नया खेड़ा को 4 अदद 315 बोर, तमंचा 2 अदद ,12 बोर तमंचा एक अदद,देसी बंदूक 12 बोर, 23 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना अतरौली पर मु0अ0सं0 342/ 2020 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त द्वारा करीब 2 माह पूर्व आरा मशीन से इंजन व कीमती लकड़ी व अन्य चीजें चोरी की गई जो कि अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुई हैं
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता*
1-मुनीराम चौरसिया पुत्र चिरंजीव प्रसाद निवासी हीरो पुर गोटिया अतरौली जनपद हरदोई।
2-गुल्ले उर्फ इंद्रेश निवासी नया खेड़ा थाना अतरौली जनपद हरदोई।
3-लालता पुत्र रामदीन निवासी नया खेड़ा थाना अतरौली जनपद हरदोई।
*मुनीराम चौरसिया का आपराधिक इतिहास*
1-मु०अ०सं० 54/20 धारा 307 147 ,308 ,323 आईपीसी थाना अतरौली।
2-231/20 धारा 380, 411
आई पीसी अतरौली
*वांछित अभियुक्त का नाम*
1-बड़े लाल निवासी बेनीगंज
*बरामदी का विवरण* :-
१- 4 अदद 315 बोर तमंचा,
2-2अदद12 बोर तमंचा,
3- 1 अदद देसी बंदूक 12 बोर,
4- 23 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,
5-2अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,
6-शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण
7-1 अदद इंजन।
8-करीब डेढ़ लाख की कीमती सखुआ शीशम की लकड़ी।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*
1-निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी
2-उप निरीक्षक अरविंद कुमार
3-हा0कां0 संतोष कुमार
4-कां0जय प्रकाश बाजपेई
5-कां0 पंकज कुमार
6-कां0अरुण कुमार यादव
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!