जिले में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पुलिस कप्तान ने किया पैदल मार्च - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

14.7.20

जिले में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पुलिस कप्तान ने किया पैदल मार्च

नूर मोहम्मद/जहानाबाद
 
देश और प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोरोना संक्रमण अपना पैर पसारता जा रहा है जो कि शासन और प्रशासन के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। 

कल जिले के 464 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए इस प्रकार से जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है जिसमें 80 एक्टिव केस है जिले में लगातार मिल रहे संक्रमित मरीजों ने जिला प्रशासन की नींद हराम कर दी है इसी को लेकर जिला प्रशासन ने दस जुलाई से 12 जुलाई तक तीन दिन का लॉकडाउन भी लगा दिया था 


प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है की कोरोना के मरीजों की संख्या पर किसी भी तरीके से काबू पाया जा सके इसी को लेकर आज जहानाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस विभाग के मुखिया प्रशांत वर्मा अपने सहयोगी एडिशनल एसपी राजेश कुमार के साथ पूरे क्षेत्र में दल बल के साथ पैदल गस्त करके लोगों को यह संदेश दिया की संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित समय पर ही अपने वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को खोलना एवं बंद करना सुनिश्चित करें प्रतिष्ठानों पर सैनिटाइजर और हाथ धोने का समान उपलब्ध कराया जाए उन्होंने कहां की लॉकडाउन के अतिरिक्त भी जब भी आपको बहुत आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहे क्योंकि आप अपने घर पर अधिक सुरक्षित है। 

साबुन पानी से अपने हाथ धुलते रहे और सेनीटाइजर का उपयोग करें एक दूसरे से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें वैसे 6 फुट की भौतिक दूरी आपको रोग से रोकथाम में बचाव है उन्होंने आगे बताया कि अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ब्लीचिंग इत्यादि के घोल का छिड़काव फायदेमंद है आरोग्य सेतु एप्प पर प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य से संबंधित सूचनाएं अपडेट करते रहे यदि कोई भी वाणिज्यिक प्रतिष्ठान या व्यक्ति निर्देशों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ निश्चित ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। 

मास्क लगाना अति आवश्यक है मास्क ना लगाए जाने की स्थिति पर अब जुर्माने की रकम बढ़ाकर ₹500 कर दी गई है अतः अपने घरों में रहे सुरक्षित रहें।

No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!