कानपुर, घाटमपुर कस्बे में शुक्रवार सुबह 9 बजे अर्पित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान घाटमपुर की ओर से वृक्षारोपण कार्य किया गया।
संस्थान के महानिदेशक डॉ शिवलाल सिंह ने जानकारी दी कि आज सुबह कस्बे के आछी मोहाल पश्चिमी व जवाहर नगर पश्चिमी में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें 36 पेड़ लगाये गये।
मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी रामखिलावन गौतम, परियोजना अधिकारी वर्षा सचान मौके पर उपस्थित रहे ।
साथ ही मोहल्ले के लोगों को प्रदूषण के दुष्प्रभावों पर जानकारी देते हुए वृक्षों को लगाने के लिए जागरूक भी किया। यह देख मोहल्ले की कई महिलाओं ने घर के प्रत्येक सदस्य के अनुसार प्रति पेड़ लगाने की जिम्मेदारी ली।
मौके पर सुधा,राजकुमारी, प्रेमवती, रामकुमारी,गेंदा वती, मंजू लता भी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!