रिपोर्ट पास्टर जगराम सिंह घाटमपुर कानपुर नगर
_कानपुर घाटमपुर हमीरपुर रोड में ग्राम स्योंदी ललईपुर में प्राइमरी स्कूल के पास ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मोटर साइकिल सवार दोनों युवक कानपुर की ओर से हमीरपुर जा रहे थे। जैसे ही श्योदीं गांव के पास पहुंचे पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोर टक्कर मारते हुए फरार हो गया।
जिसमें बाईक सवार दोनों युवक में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दूसरा जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। घायल मोहित शुक्ला एफडीसी लिमिटेड की इलेक्ट्रॉल डिवीज़न में टेरिटरी मैनेजर था। मोहित शुक्ला हिरनी का निवासी था ।घायल साथी को ग्रामीणों ने सीएचसी घाटमपुर भेजवाया।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!