जहानाबाद/फतेहपुर
जिम्मेदार चाहे जितने दावे करें पर दिन पर दिन कानून व्यवस्था बिगड़ती ही जा रही है इस को पटरी पर लाने के लिए जिम्मेदारों को बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे क्षेत्र में अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं तभी तो चोरों ने दिनदहाड़े व्यापारी की पूरी की पूरी गुल्लक ही पार कर दिया।
ताजा जानकारी के अनुसार शहीद खान पुत्र श्री अब्दुल मजीद खान जोकि ग्राम मिर्जापुर थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर के रहने वाले हैं वे जहानाबाद के गढ़ी स्थिति बंबा ऊपर गल्ले का व्यापार करते हैं।
मंगलवार को रोज की भांति शहीद खान ने अपनी दुकान खोली और खरीद-फरोख्त शुरू कर दिया लगभग 11:00 बजे के आसपास उन्होंने एक ग्राहक से कुछ चावल खरीदें इसी दौरान दुकान में कोई तार हिल जाने के कारण बिजली चली गई जिसको देखने के लिए शहीद खान अंदर गए और जैसे ही बाहर लौटे तखत के ऊपर रखा पैसों का गुल्लक ना देख उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई।
सईद खान ने बताया कि खरीद-फरोख्त करने के उद्देश्य गुल्लक में 60,000 तक की नगदी एवं जरूरी कागजात रखे थे जोकि चोरी हो गए हैं उन्होंने प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद से मिलकर इस आशय की तहरीर दी है
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!