आवाज़ ब्यूरो
घाटमपुर। कोरोना संक्रमण के भयावह दौर के दौरान आम जनमानस एवं गरीब किसानों के बीच व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान यूनियन(भानु) के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार विजय यादव को सौंपा।
ज्ञापन में की गई शिकायत के अनुसार घाटमपुर तहसील के विद्युत उपभोक्ताओं को सामान्य से अत्यधिक बढ़ा हुआ बिल हुआ बिल भेजा जा रहा है। यूनियन ने आरोप लगाया कि बिल की शिकायत करने जाने वाले उपभोक्ताओं को कोरोना का हवाला देकर ऑफिस से वापस कर दिया जाता है। जिससे गरीब किसान और मध्यमवर्गीय तबका स्वयं को बिजली का बिल जमा कर पाने में असहाय महसूस कर रहा है। यूनियन ने बिजली विभाग से बिलों को अविलंब ठीक कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष भोलू बादशाह ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि क्षेत्र में 40 फीसदी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसानों के दस्तावेजों में त्रुटियों एवं आवेदनपत्रों में त्रुटियों के कारण किसान परेशान होकर तहसील व जिले के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं । किसानों की समस्या को देखते हुए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर किसान सम्मान निधि आवेदन पत्रों की त्रुटियों को दुरुस्त करा कर उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जावे। साथ ही साथ जिलाध्यक्ष भोलू बादशाह ने क्षेत्र में मिठाई व दूध में की जा रही मिलावट की भी जांच कराने की भी बात कही।
घाटमपुर तहसीलदार ने ज्ञापन स्वीकार कर शीघ्र अति शीघ्र समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष भोलू बादशाह तहसील अध्यक्ष महेश चंद कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष छून्ना सिंह जिला महामंत्री ए सुफियान देशराज सिंह जितेंद्र यादव समेत एक दर्जन लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!