नूर मोहम्मद/जहानाबाद
जहानाबाद थाना क्षेत्र के द्वारकापुर जट में स्थिति मिलन के बगीचे में संदिग्ध अवस्था में एक सड़ी हुई लाश फांसी पर लटकती हुई मिली है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक की शिनाख्त रमी कुशवाहा के रूप में कर ली गई है।
फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाने के पीछे करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बसे द्वारिकापुर जट गांव में स्थित मिलन के आम के बगीचे में जब कुछ लोग जानवरों को चराने हेतु गए थे तो उन्हें एक घने आम के पेड़ की डाली से एक 45 साल के व्यक्ति की लाश फांसी के फंदे से झूलती हुई दिखी।
मृत व्यक्ति गाढ़े रंग का शर्ट और पैंट पहने था एवं सड़ जाने के कारण लास बुरी तरीके से काली हो गई थी। पेड़ पर लाश होने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई ।
आनन-फानन में बहुत सारे लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उनमें से एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान अपने चचेरे भाई रमी कुशवाहा उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र रघुवर के रूप में की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि मृतक जिस डाल से लटक रहा है, उसके ठीक पैरों के नीचे एक मोटी डाल जा रही है जो संदेह पैदा करती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक करीब 15 दिन से घर से गायब था। स्थानीय लोगों ने दबी जुबान बताया कि यदि मृतक के परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की जाए तो सभी राज का पर्दाफाश हो सकता है। अब देखना यह है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण क्या होता है ।और पुलिस की आगे की कार्यवाही क्या होती है।
फिलहाल जहानाबाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक औपचारिकता पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे तीन लड़के एवं तीन लड़कियों को छोड़ गया है। जिसमें सबसे बड़ा बेटा करीब 19 वर्ष का है
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!