कांग्रेस के धाकड़ प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, अमीश देवगन को B&D का तमगा देकर आये थे चर्चा में - Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Breaking

Awaz Express | Online News Channel | Policy | Governance | Politics more...

Reg. UP/43/D/0035730 आवाज़...जन-गण-मन की ...

Advertisement

Advt.

12.8.20

कांग्रेस के धाकड़ प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, अमीश देवगन को B&D का तमगा देकर आये थे चर्चा में

आवाज़ ब्यूरो ।

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन हो गया है. राजीव त्यागी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उन्हें गंभीर हालत में गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजीव त्यागी कांग्रेस के तेज-तर्रार प्रवक्ता थे और टीवी चैनलों पर डिबेट में प्रभावशाली तरीके से पार्टी का पक्ष रखते थे.


रिपोर्ट के मुताबिक राजीव त्यागी की तबीयत आज दिन भर ठीक थी. शाम को आजतक पर वे डिबेट में शामिल हुए थे. खुद ट्वीट करके उन्होंने इसकी जानकारी भी थी. उन्होंने लिखा था कि आज शाम 5:00 बजे आज तक पर रहूंगा. शाम को 5 बजे वे आजतक पर टीवी डिबेट में शामिल भी हुए थे.



राजीव त्यागी के घर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए. बेहोशी की हालत में उन्हें यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वविटर हैंडल पर राजीव त्यागी के निधन पर शोक जताया है. कांग्रेस ने लिखा है कि राजीव त्यागी के अचानक निधन से हम सभी बेहद दुखी हैं, वे एक पक्के कांग्रेसी और सच्चे देशभक्त थे, इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ है.


राजीव त्यागी की निधन की खबर सुनकर राजनीतिक गलियारे में गहरी शोक की लहर है. टीवी डिबेट्स में राजीव त्यागी के साथ नजर आने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.


संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र राजीव त्यागी हमारे साथ नहीं है. आज 5 बजे हम दोनों साथ में आजतक पर डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है. अभी भी शब्द नहीं मिल रहे."


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव त्यागी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस पार्टी के मजबूत सिपाही और बेहतरीन प्रवक्ता राजीव त्यागी जी के आकस्मिक निधन का समाचार दुखद है. उनका जाना कांग्रेस पार्टी की न भरी जा सकने वाली क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को संबल प्रदान करें.


 राजीव त्यागी और B & D की कहानी

B & D  भारतीय ट्विटर जगत के भवसागर में डूबता उतराता विदेशी मीडिया तक भी जा जा पहुंचा और अंग्रेजी भाषा की प्रतिष्ठित अर्बन डिक्शनरी में जगह बना ली। ज्ञात हो कि B & D का प्रयोग सर्वप्रथम राजीव त्यागी ने एंकर अमीश देवगन  के लिए प्रयोग किया था। तब बड़ा ही हंगामा बरपा हो गया था और सभी कोई राजीव त्यागी की भाषा की मर्यादा पर सवालिया निशान लगा रहा था। लेकिन इस प्रकरण ने राजीव को काफी मशहूर कर दिया। दरअसल  B & D से राजीव का मतलब कथित तौर पर #Bhadava_aur_Dalaal  था। तब से विदेशों में भी सरकार के तलवे चाटने वाले कथित मीडिया हाउसों को मजाक के तौर पर B & D से संबोधित किया जाने लगा।


No comments:

Post a Comment

Don't comment malicious codes!