नूरमोहम्मद/ जहानाबाद
जहानाबाद पुलिस ने जरायम पर शिकंजा कसकर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए सिठर्रा रोड स्थित कंजरन डेरा में छापा मारकर 70 लीटर से अधिक देसी अवैध शराब बरामद किया है।
आज सुबह थाना प्रभारी संतोष शर्मा को मुखबिर ने आकर सूचना दिया की सिठर्रा रोड स्थित कंजरन डेरा में भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बनाई जा रही है सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा मैं दलबल के कंजरन डेरा पहुंच गए और योजनाबद्ध तरीके से चारों तरफ से घेर कर 70 लीटर अवैध बनी हुई।
शराब के साथ राम अवतार पुत्र नत्थू, रामप्रसाद पुत्र छंदीलाल, सूरज पुत्र चैतू, मिश्रीलाल पुत्र मुन्नीलाल, अमित पुत्र स्वर्गीय श्री राम, राजेश्वरी पत्नी चंद्रपाल, बृजेश कुमार उर्फ बंटू पुत्र इंदर सिंह, दीपा पत्नी मूरत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया तथा शराब बनाने हेतु झाड़ियों में छुपाए गए करीब 5 क्विंटल से अधिक लहन नष्ट करा दिया पकड़े गए लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
जिस पर बाद में मुचलके पर उक्त लोगों को छोड़ा गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रदीप प्रसाद, रामू सिंह, कृष्ण स्वरूप के साथ-साथ मुख्य आरक्षी बृजभूषण सिंह, कृष्ण पाल सिंह, आरक्षी रमेश यादव, राजेंद्र यादव, सचिन चौधरी एवं महिला कांस्टेबल सीमा यादव, सुमन यादव, पूनम सिंह, सरिता शर्मा आदि लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Don't comment malicious codes!